December 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ट्रेंनिग पुर्ण हो ने के बाद भी बैंक नहीं दे रहीं लोन सरकार को बदनाम करने में लगे कर्मचारी

सरदारपुर (राहुल राठोड़) – देश के प्रधानमंत्री युवाओं को रोजगार के लिए एक से बढ़कर एक योजना लागू कर ट्रेनिंग दी जा रही है और उन्हें बैंकों से लोन देकर रोजगार उपलब्ध कराएं जा रहे हैं वहीं बैंक के कर्मचारियों द्वारा सरकार की योजनाओं को पलिता लगाया जा रहा है। और हितग्राहीयो को पिछले तीन महीने से बैंक के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। ज़ी हां हम बात कर रहे हैं धार जिले की सरदारपुर तहसील के लाबरिया ग्राम के उन आठ लोगों की जिन्होंने शासन की पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन किया गया था एवं शासन की नियमानुसार इन सभी लोगों द्वारा 08 दिवस तक धार के शांतिनाथ जैन मंदिर कैंपस कैलाश नगर पी जी कॉलेज के सामने ट्रेनिंग चली जिसमें मेरे द्वारा पूर्ण कर लिया एवं शासन द्वारा हम सभी को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र भी जारी दिया गया। आवेदकों को बैंक आफ इंडिया शाखा रेजर से फोन कॉल भी आया कि आपका पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत लोन स्वीकृत हो गया है आप अपने समस्त दस्तावेज बैंक में प्रस्तुत कर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं इसके पश्चात हम सब अपने-अपने आवेदन समस्त दस्तावेज बैंक में जमा करा कर आ गए इसके विगत तीन माह के करीब से संबंधित बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक आफ इंडिया राज्यों द्वारा ऋण प्रदान नहीं किया जा रहा है एवं आए दिन आलम टोल वह अभद्र व्यवहार किया जा रहा है बार-बार बैंक के चक्कर लगाए जा रहे हैं इसके बाद भी बैंक द्वारा हमें अभी तक ऋण प्राप्त नहीं हुआ है जिसको लेकर हम काफी परेशान है एवं ऋण प्रदान की गई फाइल भी आ चुकी है परंतु जानबूझकर परेशान करने की नीयत से प्रबंधक द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है इसी के चलते हमारे द्वारा आज वार मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिला कलेक्टर महोदय को जनसुनवाई में पहुंच कर हम सभी लोगों द्वारा आवेदन देखकर बैंक से लोन दिलवाने को लेकर गुहार लगाई गई।

मुन्ना लाल पिता मांगीलाल मारू, रामचंद्र पिता मांगीलाल मारू,राजु पिता रमेश मारु, मदनलाल पिता रमेश मारु, बाबू लाल पिता मांगीलाल मारू, पुखराज पिता पुनम चंद्र मारू, जितेन्द्र पिता बगदिराम, मोहनलाल पिता मांगीलाल सभी निवासी लाबरिया द्वारा कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में पहुंच ऋण प्रदान करवाने हेतु आवेदन पत्र देकर लगाईं गुहार।

About Author