December 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कोटेश्वर में पांच दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू,13से17 नवंबर तक चलेगा मेला दूर-दूर से आएंगे श्रद्धालु

बदनावर। ग्राम पंचायत जलोदखेता के तहत कोटेश्वर महादेव धाम में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन 13 नवंबर से शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मेला स्थल पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां की जा रही हैं। मेला 13 से 17 नवंबर तक चलेगा। करीब 1580 वर्ष पुरानी परंपरा को लेकर मेला हर साल लगाया जाता आ रहा है।

मेले को लेकर मेलास्थल पर साफ-सफाई की जा रही है। इसके अलावा पुजारी के मार्गदर्शन में पवित्र कुंड व मंदिर के आसपास रंगरोगन की जा रही है। वहीं, मंदिर के पास बनी दो धर्मशालाओं व सामुदायिक भवन को खाली करवाया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को रहने में सुविधा होगी। कोटेश्वर मेले केबाद क्षेत्र के अन्य गांवों में लगने वाले मेलों का दौर शुरू हो जाएगा। कोटेश्वर में मेला लगने से आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां प्राचीन मंदिर प्रांगण में बने पवित्र कुंड दीपों की रोशनी से झिलमिला उठता है। महिलाएं मनोरथ की पूर्ति के लिए आटे के बने दीप पवित्र कुंड के जल में प्रभावित करती है। यहां स्थित प्राचिन कोटेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। जो लाखों श्रदालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। प्राकृतिक झरने से बहती जल धाराएं महादेव का जलाभिषेक करती हैं। इस स्थल को 1980 से पुरातत्व विभाग ने अपने अधीन लेकर संरक्षित स्थल घोषित किया है। श्रद्धालु गर्भगृह में स्थित शिवलिंग के दर्शन करने आते हैं।

मेले में आकर्षक झूले, चकरी, मौत का कुआं, मिनी सर्कस, बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, रेलगाड़ी, पानी मे चलने वाली नाव आदि मनोरंजन के साधन मौजूद रहते हैं। वही, ऊनी वस्त्र, कपड़ा, जूते चप्पल, मनिहारी, होटलें समेत कई दुकानें भी लगती हैं। यह मेला केले व सिंघाड़े की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है। जनपद पंचायत सीईओ राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

About Author