October 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मध्य प्रदेश में मंत्रियों को मिले जिलों के प्रभार, सीएम डॉ. यादव इंदौर, विजयवर्गीय को मिला धार-सतना का प्रभार

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनने के करीब सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं। सोमवार देर रात जारी की गई लिस्ट। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री एवं कैलाश विजयवर्गी को धार व सतना का प्रभारी बनाया गया है।

कांग्रेस से बीजेपी में आकर मंत्री बने राम निवास रावत को मंडला और दमोह जिले का जिम्मा दिया गया है।

7 मंत्रियों को मिले एक-एक जिले के प्रभार

मोहन कैबिनेट में सीएम के अलावा 31 मंत्री हैं। इनमें से सात मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है।

 

 

 

About Author

You may have missed