भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनने के करीब सात महीने बाद मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं। सोमवार देर रात जारी की गई लिस्ट। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर जिले का प्रभार अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। वहीं, जगदीश देवड़ा को जबलपुर और देवास जिले का प्रभारी मंत्री एवं कैलाश विजयवर्गी को धार व सतना का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस से बीजेपी में आकर मंत्री बने राम निवास रावत को मंडला और दमोह जिले का जिम्मा दिया गया है।
7 मंत्रियों को मिले एक-एक जिले के प्रभार
मोहन कैबिनेट में सीएम के अलावा 31 मंत्री हैं। इनमें से सात मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है।
More Stories
ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ की बैठक आयोजित,पत्रकार एकजुट होकर ही संगठन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं-राठौर
इंदौर के पास कार पलटने से दो कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत, मृतकों में बदनावर कांग्रेस नेता अशोक देव की बेटी समृद्धि भी
पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए गिरोह को कानवन पुलिस ने किया गिरफ्तार