धार। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में मोहन यादव की सरकार आदिवासियों को डंसना चाहती है। भाजपा के लोगों की मानसिकता जहरीली हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांप सी मानसिकता भाजपा नेताओं की है। इससे हम सभी को बचाएंगे तथा उनके सम्मान की लड़ाई को जारी रखेंगे।
सिंघार के विश्व आदिवासी दिवस पर गंधवानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सिंघार ने आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित नहीं करने पर नाराजगी भी जताई। कहा कि दीपावली, दशहरा व मोहर्रम पर अवकाश रखा जाता है। लेकिन आदिवासियों के सबसे बड़े पर्व पर अवकाश नहीं है।भाजपा आदिवासियों का असम्मान करती है, इस दिन का विरोध करती है। भाजपा को वोट आदिवासियों के चाहिए पर सम्मान नहीं करेंगे।
विश्व आदिवासी दिवस पर गंधवानी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
More Stories
निमाड़ के सुप्रसिद्ध संत श्री सियाराम बाबा का हुआ निधन
कांग्रेस द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कल ज्ञापन दिया जाएगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने किया ऐलान 16 दिसंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव