October 18, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

ग्‍लोबल वार्मिंग को देखते हुए बच्‍चों के मन में बचपन से पर्यावरण के प्रति जारूकता लाना जरूरी है – दीपक चौहान

बदनावर। सूरज विद्या विहार स्‍कूल में बच्‍चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाली उत्‍सव मनाया गया इसमें मुख्‍य अतिथी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी दीपक चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरूवात में एक पौधा मां के नाम पहल के तहत अतिथी एवं स्‍टॉफ द्वारा विद्यालय प्रागंण में पौधा रोपण किया गया। इसके पश्‍चात अतिथी द्वारा मां सरस्‍वती का पूजन एवं दीप प्रज्‍जवलन किया गया। संस्‍था संचालक पवन चांवला द्वारा अतिथी का स्‍वागत किया गया। स्‍वागत भाषण विद्यालय समिती के अध्‍यक्ष प्रवीण चांवला द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सभी बच्‍चों को पौधे वितरीत किए गए।

श्री चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्‍चों को अभी से पर्यावरण के प्रति बच्‍चों का जागरूक किया जा रहा है काफी सराहनिय है, ग्‍योबल वार्मिंंग को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्‍य सरकार द्वारा अभी एक पेड मां के नाम के तहत बहुत से कार्यक्रम हो रहे है जिसके तहत हजारों पौधेे लगाये जा रहे है। विद्यालय द्वारा आप बच्‍चों को जो पौधेे दिए गए है उसको लगाने का आपको मौका मिला है आप उसको लगाकर उसकी देखरेख करे और उसको बडा पेड बनाने में योगदान दे। अतिथी द्वारा सभी बच्‍चों को पर्यावरण की शपथ भी दिलवाई गई।

साथ ही विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा सप्‍ताह मनाया गया था जिसके अंतर्गत बच्‍चों द्वारा अलग अलग विषयों पर पर्यावरण प्रोजेक्‍ट बनाये गये थे,जिनका अतिथी द्वारा अवलोकन किया गया। बच्‍चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए नाटक का मंचन भी किया गया जिसमें बच्‍चों द्वारा पेडों की उपयोगिता को दर्शाया गया ।

विद्यालय में पढने वाले पूर्व छात्र योगेश्‍वर पिता परमानंद बोडाना का भारतीय सेना अग्निवीर में चयन होने पर विद्यालय द्वारा उसका सम्‍मान किया गया। संस्‍था संचालिका सीमा चांवला एवं रीना चांवला द्वारा अतिथी को स्‍मृति चिन्‍ह भेट किया गया।अवसर पर विद्यालय का स्‍टॉफ एवं सभी बच्‍चें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निकीता जाट एवं अर्जून सिर्वी एवं आभार प्राचार्य कमलेश पाटीदार द्वारा किया गया।

About Author

You may have missed