September 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मित्र बनाना हो तो कृष्ण व सुदामा जैसा बनना चाहिए -मनीष भैय्या

ग्राम खेड़ा में चल रही श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन

बदनावर। श्रीमद् भागवत संगीतमय यज्ञ कथा सप्तदिवसीय समीप खेड़ा में रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा पाटीदार धर्मशाला नाहर परिवार द्वारा करवाया गया था। कथावाचक पूज्य मनीष भैय्या (श्री दुर्गा धाम ) थे। कथा का समापन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथावाचक भैयाजी द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पांडाल में उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो गए।

सातो दिन पंडित रामेश्वर जी दुबे एवम शुभम जी शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ उनके द्वारा करवाया गया ।फिर समापन के दिन सभी यजमानों को पंडित द्वारा पूर्णाहुति करवाई गई।इसके पश्चात शोभायात्रा  निकाली गई ।रथ में पूज्य मनीष भैय्या विराजित हुए एवम मुख्य यजमान बद्रीलाल पाटीदार नाहर एवम नाहर परिवार के द्वारा भागवत महापुराण की पोथी को अपने सिर पर रख कर गांव में जुलूस निकालते हुवे ढोल नगाड़ों के साथ भागवत प्रेमी नाचते गाते आनंद लेते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने आनंद लिया।

इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।इसके पश्चात भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन रखा गया कथा को लेकर यहां सप्ताह भर से धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ था।

About Author

You may have missed