ग्राम खेड़ा में चल रही श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन
बदनावर। श्रीमद् भागवत संगीतमय यज्ञ कथा सप्तदिवसीय समीप खेड़ा में रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा पाटीदार धर्मशाला नाहर परिवार द्वारा करवाया गया था। कथावाचक पूज्य मनीष भैय्या (श्री दुर्गा धाम ) थे। कथा का समापन सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथावाचक भैयाजी द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पांडाल में उपस्थित श्रोता भाव विभोर हो गए।
सातो दिन पंडित रामेश्वर जी दुबे एवम शुभम जी शास्त्री द्वारा विधि विधान से पूजन पाठ उनके द्वारा करवाया गया ।फिर समापन के दिन सभी यजमानों को पंडित द्वारा पूर्णाहुति करवाई गई।इसके पश्चात शोभायात्रा निकाली गई ।रथ में पूज्य मनीष भैय्या विराजित हुए एवम मुख्य यजमान बद्रीलाल पाटीदार नाहर एवम नाहर परिवार के द्वारा भागवत महापुराण की पोथी को अपने सिर पर रख कर गांव में जुलूस निकालते हुवे ढोल नगाड़ों के साथ भागवत प्रेमी नाचते गाते आनंद लेते हुए बड़ी संख्या में लोगो ने आनंद लिया।
इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।इसके पश्चात भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन रखा गया कथा को लेकर यहां सप्ताह भर से धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ था।
More Stories
जन्माष्टमी पर्व पर श्री गणेश युवा शक्ति ग्रुप द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन
ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ की बैठक आयोजित,पत्रकार एकजुट होकर ही संगठन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं-राठौर
इंदौर के पास कार पलटने से दो कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत, मृतकों में बदनावर कांग्रेस नेता अशोक देव की बेटी समृद्धि भी