बदनावर।महेश्वर से महाकाल उज्जैन तक निकलने वाली कावड़ यात्रा में ग्राम ढोलाना के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।गांव के संदीप पाटीदार ने बताया की 49 वर्ष से निकाली जा रही प्रसिद्ध ओम मंगल गुरुजी के संकल्प के साथ वर्ष 1976 से अखंड चलने वाली कावड़ यात्रा प्रति वर्ष अनुसार इस 49वे वर्ष में प्रवेश कर 5 अगस्त सोमवार को महेश्वर घाट से प्रारंभ होगी। कावड़ यात्रा द्वारा 12 अगस्त को में कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा के जल से भगवान महाकाल का जलाभिषेक करेंगे।
इस प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा में बदनावर तहसील ढोलाना गांव के बड़ी संख्या में शिव भक्त भी कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे।जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। प्रतिवर्ष श्रावण सोमवार को उज्जैन में निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी में भी गांव के युवा शामिल होकर सवारी के आगे डमरू वादन में शामिल होकर धर्म लाभ लेते है।पाटीदार ने बताया की यह कावड़ यात्रा मध्य प्रदेश की सर्वप्रथम निकलने वाली कावड़ यात्रा है।
More Stories
नगर परिषद ने 8 संबल हितग्राहियों के परिजनो 18 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र बांटे
9 दिवसीय श्री बैजनाथ मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ, 2 अप्रैल को होगा समापन
विशेष अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री एप में डाटा कर रहे अपलोड