October 22, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

झील कंपनी की बसों में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर चालानी कार्रवाई, एक बस बिना परमिट के पाई गई

बदनावर। झील फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छायन की फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को जान जोखिम में डालकर बसों सफर करना पड़ रहा है। महिला मजदूर को बस में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने की की शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा बस का चालान बनाया गया। एक बस बिना परमिट के भी पकड़ी गई।

बदनावर के पश्चिम क्षेत्र में न्यू झील फैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित की जा रही है कंपनी में आवागमन हेतु कई बसों को अटैच किया गया है। व कई बसे कंपनी द्वारा भी संचालित की जा रही है।

आज इन बसों में महिलाओं को भेड़ बकरियों की तरह भर कर लाया जा रहा था । तभी विभाग ने चेकिंग के दौरान झील कंपनी की बस में करीब 80 महिलाएं भारी बैठी पाई गई। विभाग द्वारा बस को कार्रवाई हेतु थाने पर लाया गया। बस के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। वहीं झील कंपनी में अटैच एक अन्य बस की भी जांच की गई। बस की जांच के दौरान बस का परमिट् नहीं पाया गया । विभाग द्वारा इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

ज्ञात हो की झील कंपनी में मजदूरों व मालिक के बीच विवाद चल रहे हैं कुछ दिनों पहत मजदूरों ने आकस्मिक हड़ताल कर दी गई

ज्ञात हो की झील कंपनी में मजदूरों व मालिक के बीच विवाद चल रहे हैं कुछ दिनों पहले भी

मजदूरों ने आकस्मिक हड़ताल की गई थी। मजदूर यूनियन द्वारा 10 तारीख को

झील कंपनी के विरुद्ध बड़ा आंदोलन किया

जाएगा। झील कंपनी की बसों में अधिक सवारी भरने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी।

About Author

You may have missed