बदनावर। प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस द्वारा जन आक्रोष यात्रा निकाली जा रही है। जन आक्रोष यात्रा बदनावर विधानसभा में कल ग्राम धारसीखेडा से प्रवेश करेगी।
यात्रा प्रभारी मनीष बोकडिया ने बताया की जन आक्रोश यात्रा रविवार को बदनावर विधानसभा में प्रवेश करेगी। यात्रा में धार जिले के कांग्रेस के सभी विधायक एवं यात्रा प्रभारी पूर्व ‘प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत, यात्रा सहप्रभारी सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, उमंग सिधार, रवि जोशी, संगठन प्रभारी निर्मल मेहता व जिलाध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार सहीत कई जनप्रतिनिधी मौजूद रहेंगे। भैंसोला में नुक्कड़ सभा होगी। तथा बदनावर बस स्टैंड पर आम सभा होगी। कानवन, नागदा, सादलपुर में रथ सभा होगी। बदनावर नगर में प्रवेश के पहले राणा पूजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
उसके पश्चात यात्रा शीतलामाता बस स्टैंड सभामंच चौराहा, मोदी चौराहा, सोमेश्वर चौराहा,अंबेडकर चौराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी जहां आमसभा होगी। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जन आकाश यात्रा में 2 हजार से अधिक बाइक एवं सैकड़ों वाहनों के साथ रैली के रूप में निकलेंगे। यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह का माहौल है।
More Stories
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल बिड़वाल विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित
नगर परिषद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा,50 सफाई मित्रों की हुई जांच
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 40 हितग्राहियों को 8 लाख के ऋण बांटे