September 12, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

डायल-100 के जवान की बहादुरी से पकड़ाए हथियारबंद शातिर चोर

सरदारपुर ।राजगढ़ नगर मे पुलिस अधीक्षक धार, मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा रात्री गश्त मुस्तैदी से करने तथा गश्त के दौरान संदेहीयों को चेक करने संबंधी दिशा निर्देश दिये गए थे जिसके तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष पटेल द्वारा रात्री में गश्त के दौरान सम्पत्ती संबंधी अपराधों को रोकने हेतु संदेहीयो के धरपकड़ हेतु मार्गदर्शन दिया गया था। जिसके पश्चात की दरमीयानी रात थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत रात्री गस्त में थे। जिस दौरान डायल 100 वाहन को भी फोरलेन पर गश्त करने व संदेहीयों को चेक करने के संबंध में निर्देश दिये गए जिस पर सुबह करीब 4 बजे गुरुमणी होटल इंदौर अहमदाबाद मार्ग राजगढ़ में डायल 100 में लगे पुलिस कर्मी आर ज्ञानसिंह निंगवाल को एक बुलट लिये चार संदिग्ध दिखे जिनसे पुछताछ करने के दौरान संदेही बुलट मोटर सायकल छोड़ कर भागने लगे जिन्हें पकड़ने दौरान आरोपी द्वारा आरक्षक से झुम्मा झटकी कर चाकू से चोट पहुंचाई गई जिसके बाद एक राहगीर द्वारा पुलिस की मदद करने पर आरोपी द्वारा उसे भी घायल किया गया जिसके उपरांत भी आर ज्ञानसिंह, पायलेट अशरफ व कालु कुरेशी द्वारा आरोपी अन्न पिता माधु मावी जाति भील उम्र 23 वर्ष नि सिलाकोटा रितेश पिता मकन लखमीया जाति भील उम्र 19 वर्ष नि ग्राम संदा को पकड़ा एवं आरोपी के कब्जे से एक चाकु व एक 12 बोर का कट्टा मय जिन्दा कारतूस तथा बुलट मोटर सायकल जो आरोपी रात्री मे धार कोतवाली क्षेत्र से चोरी कर ला रहे थे जप्त की गई। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना प्रभारी संजय रावत मौके पर पहुंचे व आरोपीयों को अभीरक्षा में लेकर आरक्षक ज्ञानसिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया तथा आरोपियों को विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत, आर ज्ञानसिंह निंगवाल डायल 100 पायलेट अशरफ व कालु कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।

About Author

You may have missed