April 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

स्व. राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव की स्मृति में बदनावर में कल से आईपीएल की तर्ज पर शुरू होगा बीपीएल टूर्नामेंट

खिलाड़ियों की बोली लगाकर हुई नीलामी, सबसे महंगे 3 हजार 400 रुपए में बिके नरेंद्र चौहान

 उद्योग मंत्री दत्तीगांव करेंगे टूर्नामेंट का शुभारंभ

 

बदनावर। स्वर्गीय राजा प्रेमसिंह दत्तीगांव की स्मृति में यहां रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक ट्राफी बदनावर प्रीमियम लिग “बीपीएल-2023” बुधवार से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट को लेकर नगर समेत आस-पास के गांवो में भी खेलप्रेमियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। पूरा क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।

बीपीएल-2023 शासकीय महाविद्यालय स्टेडियम में शुरू होगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है। उक्त 8 टीमों के मालिकों द्वारा पंजीकृत खिलाड़ियों की नीलामी की गई। टीम मालिकों ने नीलामी के आधार पर खिलाड़ी की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीमों में शामिल किया।

क्षेत्रीय विधायक व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव की ओर से टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए व ट्राफी दी जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव व नप उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार की ओर से द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रुपए व ट्राफी दी जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी की ओर से मेन आफ द सीरीज 5555 रुपए व ट्राफी प्रदान की जाएगी। वही पार्षद दीपक जाधव व संतोष राव की ओर से मैन ऑफ द मैच फाइनल 1100 रुपए, बेस्ट बल्लेबाज औरेंज कैप 2100 रुपए व बेस्ट गेंदबाज परपल कैप 2100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा भाजयुमो नगर अध्यक्ष निशांतसिंह भाटी की ओर से प्रत्येक मैच में मेन आफ द मैच ट्राफी, भाजयुमो नगर महामंत्री गौरव जैन की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 6 लगाने पर 3100 रुपए व प्रवीण चावला की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 लगाने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वही 6 बाल पर 6 छक्के लगाने पर कमलेश माली की ओर से 1100 रुपए, 6 बाल 6 चोक्के लगाने पर अरुण चौहान की ओर से 1100 रुपए व 4 बाल पर 4 विकेट लेने पर प्रथमसिंह पंवार की ओर से 551 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा।

यह है टीम आनर्स

टूर्नामेंट में राजरानी घराना, रुद्रांश राइडर, एडवोकेट ब्रदर्स, दत्तीगांव वारियर्स, रावल एंड गोस्वामी इलेवन, कप्तान इलेवन, जाहनवी ट्रेडर्स व इलेवन मस्कीटर्स टूर्नामेंट में भाग लेंगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों ने अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीदा। जिसमे सबसे महंगे खिलाड़ी नरेंद्र चौहान उर्फ दद्दू बने। नरेंद्र को 3 हजार 400 रुपए की बोली लगाकर एडवोकेट ब्रदर्स टीम ने खरीदा। इसके अलावा 3 हजार 50 रुपए की बोली लगाकर खिलाड़ी पीयूष मिश्रा को रुद्रांश राइडर ने खरीदा। इसी प्रकार 98 खिलाड़ियों की नीलामी की गई।

टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी मनोज सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर होगा। प्रत्येक लीग मैच आठ आठ ओवर के होंगे। एलबीडब्ल्यू छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय नियम लागू रहेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। खेल स्टेडियम में आकर्षक रोशनी की गई है। आयोजक यूथ स्पोर्ट्स क्लब, बदनावर क्रिकेट क्लब, मार्निंग साईनर्स, ओल्ड इलेवन व फ्रेंड्स क्लब क्रिकेट टीम है।

सोलंकी ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के मुख्य आतिथ्य में बुधवार शाम 7.30 बजे होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष क्रमश धर्मेंद्र शर्मा, अशोक सोनी व जितेंद्र जाट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जय सूर्या, नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, जनपद अध्यक्ष आशा प्रहलाद सिंह सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सराफ, नगर भाजपा अध्यक्ष अक्षय शर्मा विशेष अतिथि रहेंगे।

About Author