April 25, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री सहयोग सेवा संस्था एवं आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के सहयोग आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

 

शिविर में 354 रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया

बदनावर। श्री सहयोग सेवा संस्था एवं आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के सहयोग से आज  निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उन्नति स्कूल बदनावर में किया गया। शिविर का शुभारंभ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र सिंह परिहार , सी एम ओ मनोज मौर्य, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पँवार ( फुंदा बापू) , भूपेंद्र सिंह जादौन पत्रकार ने किया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने की आर डी गार्डी मेडिकल कालेज उज्जैन के वरिष्ठ चिकित्सकगण भी मंचासीन थे ।

शिविर का शुभारंभ भगवान धनवंतरि की पूजन एवं माल्याअर्पण कर दीप प्रज्ज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया ।

अतिथियों एवं चिकित्सकों का स्वागत मनोज सोमानी , राजेन्द्र सिंह पंवार शिविर संयोजक , प्रजेंद्र भट्ट , मोहन सोमानी , प्रदीप पांडेय , मालवराज पुरोहित , निलेश सिंह पंवार प्रजेन्द्र भट्ट, मालवराज पुरोहित, सर्वेश मंडलेचा द्वारा पुष्प हारो से किया गया ।

स्वागत उदबोधन राजेन्द्र सिंह पँवार ने दिया संस्था अध्यक्ष मनोज जी सोमानी ने संस्था का परिचय दे कर अपने उद्बोधन में कहा चिकित्सक भगवान का रूप होते है उनका व्यवहार , स्नेह और उपचार ये तीनो मिल कर गंभीर से गंभीर रोगी को भी स्वस्थ कर सकते है। हमारा उद्देश्य गरीब और निर्धन परिवार के लोग रोग मुक्त हो। सस्ता एवं सुलभ निःशुल्क उपचार संस्था का उद्देश्य है, इसी कड़ी में आर डी गार्डी मेडिकल कालेज की टीम इस शिविर में सहयोग प्रदान कर रही है। इस हेतु में उनके डायरेक्टर , डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं ।

शिविर अतिथि श्री परिहार एवं श्री जादौन ने भी शिविर आयोजन हेतु सहयोग सेवा प्रशंसा की और चिकित्सको से आह्वान किया आप पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे है जो ईश्वर की सेवा के बराबर है ।

सभी चिकित्सको एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह मनोज सोमानी, मालवराज पुरोहित , जितेन्द्र राठौर , मनोज जैन, दिलिप सिंह चौहान, ललभूपेंद्र जाट , जितेंद्र जी शर्मा , जितेंद्र मोदी , पंकज वर्मा ,ईश्वर लाल जोशी , हेमराज पँवार , मुकेश पाटीदार , राम सिंह जी , चेतन नागल ,अभिषेक शर्मा ,चिंटू पहलवान, नितीन शर्मा , नवीन चौहान , पवन जी चावला , संतोष जी राव , प्रधीरसिंह पँवार , विनोद शर्मा , लखन प्रजापत ने भेंट कर अभिनंदन किया एवं साथ ही आज संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजेश जी पाठक के जन्मदिवस पर उनका स्वागत अभिनंदन संस्था द्वारा किया गया।

शिविर में स्त्री रोग , चर्म रोग ,हड्डी रोग , नाक कान गला रोग , नेत्र रोग , स्वसन रोग , दंत रोग , शिशु रोग , मेडिसिन एवं सर्जरी संबधी 354 रोगियों का परीक्षण एवं उपचार एवं चिकित्सक परामर्श अनुसार नि: शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ।

शिविर का आभार सर्वेश मंडलेचा ने एवं समारोह संचालन सुजीत धोडपकर ने किया ।

About Author