April 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

राम कथा जीने की सिख देती है, जिसके जीवन में राम नही उसे आराम नही 

बदनावर।भगवान श्रीराम का सब कुछ अनुकरनीय है राम कथा जीना सिखाती है जिसको जीना आ गया उसने सब कुछ सीख लिया है राम की मातृ पितृ भक्ति भाइयों के प्रति प्रेम एक पत्नी व्रत का पालन, मित्र प्रेम ,सब कुछ वंदनीय है जिसके जीवन में राम नहीं उसको आराम नहीं धन-संपत्ति से कभी भी जीवन में आराम नहीं मिल सकता आराम जब भी मिलेगा भगवान के भजन से मिलेगा भगवान की कथा से मिलेगा सत्संग से मिलेगा गुरु सेवा से मिलेगा धर्म को जीवन में उतारने से मिलेगा उक्त विचार परम पूज्य पंडित श्री बालकृष्ण गणेशदत्त शास्त्री कानवन वाले ने ग्राम मुलथान में आयोजित समुद्र मंथन की कथा जीवन मंथन की कथा है जब भी आप और हम जीवन मंथन करेंगे तो सबसे पहले विश मिलेगा जहर मिलेगा संतो ने जहर विष को निंदा कहा है कभी-कभी समाज में आप कितना भी अच्छा काम करें तो भी आपकी निंदा होती है आपने कहा की निंदा उसी की होती है जो जिंदा होता है, रामकथा को विस्तार से सुनाया कथा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया दूर-दूर से लोग कथा में पधारे, कथा के माध्यम से शिव परिवार के अध्यात्म दर्शन कराएं आपने नंदी गण को धर्म बताया गणेश जी को विवेक कार्तिकेय को पुरुषार्थ मां पार्वती को भक्ति एवं शिव को समाधि का स्वरूप बताया जिस तरह से शिव परिवार आपस में मिलकर के रहते हैं वैसे ही सबको परिवार में मिलकर के रहना चाहिए विपरीत स्वभाव के होते हुए भी सब साथ में रहते हैं इसी परिवार की विशेषता है विश्व का एकमात्र परिवार ऐसा है जो सब की पूजा होती है जहां शिव पूजा गए गणेश खोजे गए कार्तिकेय पूजा गए पार्वती पूजी गई सब की पूजा होती है विश्व का अनुपम परिवार है शिव परिवार आपने शिव परिवार की विशद व्याख्या की है आपने कथा के माध्यम से धर्म की अनुभूत कथा सुनाएं आपने सामाजिक समरसता के विषय में भी बहुत सारे प्रसंगों का वर्णन किया आज कथा में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया बड़ी संख्या में लोगों ने कथा में भाग लिया आज कथा में बदनावर इंदौर बिरमावल भवानी खेड़ा ,खेड़ा पीपलोदी ,नागदा, पिंजराया ,आदि क्षेत्रों से लोगों ने कथा का लाभ लिया,

About Author