March 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

श्री दुर्गा धाम परिवार ने मां राजराजेश्वरी का 11 स्थापना दिवस मनाया

मावे के 5100 लडुओं का भोग लगाया उज्जैन दांडी आश्रम के 101 बटुक ब्राह्मण को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया

 

बदनावर। श्री दुर्गा धाम परिवार द्वारा श्री दुर्गा धाम मंदिर के 11 वें स्थापना दिवस पर भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही श्री दुर्गा धाम मंदिर पर माताजी की बैठक के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पेटलावद रोड स्थित मंदिर पर माता जी का विशेष श्रृंगार किया गया 1 दिन पूर्व पूरे मंदिर परिसर को लाइट लगा कर सजाया गया। श्री दुर्गा धाम परिवार के भागवत कथा वाचक श्री मनीष भैया ने बताया कि श्री दुर्गा धाम परिवार द्वारा आज से 25 वर्ष पूर्व माताजी की बैठक की शुरुआत हुई थी जिसके पश्चात भैया ने श्री दुर्गा धाम परिवार का विस्तारीकरण किया जिसका आज श्री दुर्गा धाम में माताजी की बैठक के रूप में मनाया गया शुरुआत से ही मैया ने नर सेवा ही नारायण सेवा है के उद्देश्य से कार्य किया जिसके फल स्वरूप आज श्री दुर्गा धाम परिवार एक विशाल रूप में उभर कर सामने आया है एवं मानव की सेवा करना भैया से मिलने वाले भैया से जुड़ने वाले व्यक्ति के मन में अलख लगाई है जिससे आज दुर्गा धाम बड़े प्रेम से नर सेवा ही नारायण सेवा के उद्देश्य से आगे बढ़ रहे हैं। प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा माता जी पुजन, महाआरती की, एवं 5100 मावे के लड्डू का माता जी का भोग लगाया 2 वर्ष कोरोना काल में भी स्थापना दिवस मनाया गया था, श्रद्धालु घर से नहीं निकल पा रहे थे, ऐसे में समिति द्वारा घर घर जाकर प्रसाद वितरित की थी, पर क्रम को टूटने नहीं दिया गया। अणु नगर में मां राजराजेश्वरी का भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। मंदिर का कार्य पूर्ण होने पर माता जी की स्थापना की जाएगी, आज दांडी आश्रम उज्जैन के 101 बटुक के आमंत्रण स्वीकार करने के बाद, निजी बस भेज कर बदनावर लाया गया। समिति द्वारा सभी का सम्मान किया गया। वेद पाठी ब्राह्मणों ने शांति पाठ, भजन, कीर्तन, महाआरती की, तत्पश्चात सभी बटुक ने भोजन प्रसादी ग्रहण की, कुल ढाई हजार से अधिक लोगों का भोजन का आयोजन किया गया था।

About Author