बदनावर। कोटेश्वर महादेव में 24 से 28 मार्च तक होने वाली शिव महापुराण कथा के संबंध में कल एक कार्यक्रम कथा स्थल कोटेश्वर महादेव पर रखा गया है।
शिव महापुराण कथा के आयोजक शरद सिंह सिसोदिया ने बताया कि कथा की व्यवस्था को लेकर कल सुबह 9 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कथा स्थल पर रखा गया है। कार्यक्रम में जिनको व्यवस्थापक, सेवादार कार्यक्रता की जिमेदारी दी गई हैं उनको वहीं पर प्रवेश कार्ड वितरण किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रशिक्षण वर्ग भी होगा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप चिन्हित जगहों पर कल उसका अभ्यास किया जाएगा।
साथ जो व्यवस्थापक सेवादार कार्यक्रता है कल उनको अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा कल ही कार्यक्रम में ही उन्हें अपने प्रवेश कार्ड मिल जाएगे। किसी को भी दूसरे का प्रवेश कार्ड नहीं दिया जावेगा।कार्यक्रम के पश्चात सभी का सहभोज भी रखा गया है।
More Stories
धन संसार में भटकाता है, वहीं धर्म जीव को तिराने वाला है- साध्वीश्री सुव्रताजी
रंगाराखेडी में सामूहिक विवाह समारोह में 6 जिलों के 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज आएंगे बदनावर