June 9, 2023

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

कल कोटेश्वर में कथा स्थल पर व्यवस्थापक एवं सेवादार होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

बदनावर। कोटेश्वर महादेव में 24 से 28 मार्च तक होने वाली शिव महापुराण कथा के संबंध में कल एक कार्यक्रम कथा स्थल कोटेश्वर महादेव पर रखा गया है।

शिव महापुराण कथा के आयोजक शरद सिंह सिसोदिया ने बताया कि कथा की व्यवस्था को लेकर कल सुबह 9 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कथा स्थल पर रखा गया है। कार्यक्रम में जिनको व्यवस्थापक, सेवादार कार्यक्रता की जिमेदारी दी गई हैं उनको वहीं पर प्रवेश कार्ड वितरण किए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम में प्रशिक्षण वर्ग भी होगा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप चिन्हित जगहों पर कल उसका अभ्यास किया जाएगा।

साथ जो व्यवस्थापक सेवादार कार्यक्रता है कल उनको अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा कल ही कार्यक्रम में ही उन्हें अपने प्रवेश कार्ड मिल जाएगे। किसी को भी दूसरे का प्रवेश कार्ड नहीं दिया जावेगा।कार्यक्रम के पश्चात सभी का सहभोज भी रखा गया है।