बदनावर। कोटेश्वर में 24 से 28 मार्च तक हो रही पं प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का निमंत्रण देने के लिए नगर में निमंत्रण यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम आयोजक शरद सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु भगवा धर्म ध्वजा लेकर शामिल हुए तथा लोगों को कथा में पधारने के लिए निमंत्रण दिया। यात्रा श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई तथा नगर भ्रमण के बाद किला मैदान स्थित श्री चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर गणेशजी को भी निमंत्रण दिया। आरती के पश्चात यात्रा का समापन हुआ ।
समूचे क्षेत्र के प्रमुख गांवों में प्रतिदिन सिसोदिया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बैठके लेकर गांव वासियों को कथा सुनने के लिए कोटेश्वर पधारने का आग्रह किया जा रहा है। ग्रामीण अंचल में भी कथा को लेकर काफी उत्साह है तथा कथा समय का इंतजार किया जा रहा है।
More Stories
धन संसार में भटकाता है, वहीं धर्म जीव को तिराने वाला है- साध्वीश्री सुव्रताजी
रंगाराखेडी में सामूहिक विवाह समारोह में 6 जिलों के 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज आएंगे बदनावर