क्षत्रिय राठौड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न
बदनावर। क्षत्रिय राठौड़ समाज का 16 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय तिरुपति मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। सम्मेलन में 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
पं अनिल शास्त्री के आचार्यत्व में पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह पीपी साहब, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ हरीश राठौड़, राठौड़ तीर्थ के संस्थापक डॉ आर एन राठौड़, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज राठौड़, रतलाम जिला अध्यक्ष संतोष राठौड़, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव, सम्मेलन के अध्यक्ष शोभाराम राठौड़, तहसील अध्यक्ष राजमल राठौड़, पूर्व अध्यक्ष छगनलाल राठौड़, जगदीशचंद्र राठौड़ आदि अतिथि रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही वर वधू पक्ष के लोगों का आवागमन शुरू हो गया था। दोपहर में शुभ मुहूर्त में विवाह संस्कार संपन्न होने के साथ ही सह भोज दिया गया। बाद में विदाई की रस्म हुई। समिति की ओर से वर वधु को सोने चांदी की रकम के अलावा बर्तन, पलंग, बिस्तर, आलमारी आदि दिए गए। सम्मेलन में इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, बड़नगर, सांवेर आदि स्थानों के जोड़े शामिल हुए। अब तक यहां हुए सम्मेलन में 734 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।
सम्मेलन में कार्यालय प्रभारी मुकेश राठौड़, सुरेंद्र राठौड़, नारायण राठौड़, मूलचंद राठौड़, पवन राठौड़, प्रह्लाद राठौड़, कैलाश राठौड़, अरविंद राठौड़, आराध्य राठौड़, भोजनशाला व्यवस्थापक अशोक राठौड़, संदीप राठौड़, गोपाल राठौड़, अनिल राठौड़, राजेंद्र राठौड़, रमेश राठौड़, विनोद राठौड़, पवन राठौड़, नितेश राठौड़, अजय राठौड़, शंकर राठौड़, सुशील राठौड़, लालचंद राठौड़, जल प्रदाय व्यवस्था प्रभारी सुरेश राठौड़ की तरफ से की गई।
कार्यक्रम का संचालन बलराम राठौड़ व लक्की राठौड़ ने किया। स्वागत मंच व्यवस्था गौरव राठौड़ कपिल राठौड़ तथा पार्किंग व्यवस्था कांतिलाल राठौड़ ने संभाली। समाज अध्यक्ष राजमल राठौड़ ने आभार माना। जानकारी मीडिया प्रभारी मोहित राठौड़ ने दी।
More Stories
विशाल भजन संध्या 9 अप्रैल रविवार को “एक शाम गो माता के नाम”
धार्मिक भावनाओं का ही प्रभाव है जो ईश्वर ने सुना और यहां इतनी बड़ी भव्य शिव महापुराण कथा होने जा रही है-सिसोदिया
बैजनाथ भक्त मंडल ने पोहा वितरण किया, महाशिवरात्रि भी मनाएंगे