बदनावर । आज के आधुनिक युग में जहां बच्चे मोबाइल से जुड़कर अपनी संस्कृति एवं संस्कारो से दूर होते जा रहे हैं ऐसे समय में सूरज विद्या विहार विद्यालय द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम कर बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति आदर एवं सम्मान भाव प्रदर्शित करने के लिए मातृ पूजन विधि विधान से कराया गया। इस दौरान माता पिता भी भाव विभोर हो गए एवं बच्चों को अपने गले लगा लिया। इस पूजन कार्यक्रम से स्कूल प्रांगण में उपस्थित समस्त माता पिता, अतिथि एवं बच्चे भाव विभोर होकर रोने लगे। कार्यक्रम में अतिथी के रूप में बदनावर की एवरग्रीन महिला ग्रुप की समस्त सदस्य मोनिका पंवार, दीपा शर्मा, सुषमा पाठक, सारिका पटेल, जय श्री भट्ट, पमा चौहान, सपना पंवार, शारदा पाटीदार, रेखा मराठा, कविता राठोर , कृष्णा जायसवाल, रीना जाधव, मुन्नी सेन, गुंजन गुर्जर, विद्या शर्मा, संध्या पंवार, लक्ष्मी शर्मा थी। सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक सीमा चावला, रीना चावला प्राचार्य रीना जोशी एवं समस्त स्टाफ ने किया। अतिथियों ने अपने दिन में उद्बोधन में माता पिता पूजन कार्यक्रम को अतुल ने बताया एवं भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम में होते रहे जिससे भविष्य में बच्चो को प्रेरणा मिलती रहे । सभी ने आयोजन की सराहना की।
कार्यकर्म का संचालन प्रवीण चावला, आभार पवन चावला ने माना।
More Stories
नगर परिषद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा,50 सफाई मित्रों की हुई जांच
पीएम स्वनिधि योजना के तहत 40 हितग्राहियों को 8 लाख के ऋण बांटे
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कल बदनावर में