April 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

आदिवासी बाहुल्य जिले मे शिक्षा की बदहाली का प्रमुख कारण है रिश्वत

शिक्षा के बदले जिले मे चलता 10 परसेंट मे रिश्वत का खैल आलीराजपुर से भोपाल तक देना पडती है रिश्वत

 

आलीराजपुर से मनीष अरोडा। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ओर उसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंच से चिल्ला चिल्ला कर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करते हो प्रदेश मे शिक्षा व्यवस्था को लेकर बडे बडे दावे करते हो लेकिन उन सब दावो की पोल खोलती है आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर की शिक्षा व्यवस्था जहा शिक्षा का स्तर बहुत नीचे है । जिसका प्रमुख कारण जिले से लेकर भोपाल मे बैठे आकाओ को धन लक्ष्मी की मांग है । जब जिले का एक बीईओ सहायक आयुक्त के नाम पर होस्टल अधीक्षीका से पचास हजार के रिश्वत की मांग कर रहा है । नही देने पर होस्टल से हटाने की घमकी दी जा रही है जिसका आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । पूरा मामला आलीराजपुर जिले की जोबट विधान सभा के बडा गूडा का है जहा के कन्या होस्टल की एक होस्टल अधीक्षीका से जोबट बीईओ की बातचीत का पूरा आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमे होस्टल अधीक्षीका यह कह रही है की आलीराजपुर से लेकर भोपाल तक सब को पैसे देना पड़े है ओर उसमे ही बच्चीयो को खाने की ओर सब चीजो की व्यवस्था करनी पडती है ऐसे मे हम होस्टल कैसे चलाए । सहायक आयुक्त भी महिने के 25000हजार की मांग करते है । ओर नही देने पर हटाने की धमकी दे रहे है । हर अधिकारी आकर 10 परशेंट ओर 20 परशेंट की मांग करता है तो हम सब को कहा से दे। आलीराजपुर जिले की शिक्षा व्यवस्था की हालत बहुत बिगड़ी हूई है पूर्व मे ऐसे कई मामले होस्टल के सामने आ चुके है जिसमे होस्टल मे रहने वाली लडकीयो को होस्टल मे ना तो अच्छा भोजन मिलता है ओर ना साफ पानी जिसके कारण बच्चीया होस्टल से बगावत कर कलेक्टर के पास तक शिकायत लेकर पहूच चूकी है । मामले मे छोटे की बली ओर बडे को माफी मिली है ओर यहा जिले मे बेठा हूआ सिस्टम सारे कारनामो को ढक कर अपनी जेब भर रहा है क्या अब जिले के कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह इस बीईओ ओर जिम्मेदारो पर कोई प्रभावी कार्यवाही करेंगे। क्या प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे अधिकारीयो को सस्पेंड करेंगे। क्योकि यहा तो जो आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हूआ है उसमे साफ तौर पर कहा जा रहा है की जिले से लेकर भोपाल तक पैसे मांगे जाते है तो भोपाल मे कोन है जो पैसे की मांग करता है इसकी भी जांच होना चाहिए। आदिवासी बाहुल्य जिले आलीराजपुर मे जो बजट शिक्षा विभाग को मिलता है वो सारा बजट अधिकारियो मे बट जाता है तो कहा से शिक्षा मे सुधार होगा ।

About Author