April 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

सकल जैन समाज के आव्हान पर बदनावर नगर ऐतिहासिक रूप से बंद रहा

 

बदनावर। पवित्र जैन तीर्थ स्थल एवं 20 तीर्थंकरों सहित असंख्य साधुओं की निर्वाण स्थली श्री सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने एवं पालीताणा एवं गिरनार तीर्थ में बार-बार असामाजिक तत्वों द्वारा हो रही तोड़फोड़ के विरोध में सकल जैन समाज के आव्हान पर बदनावर नगर ऐतिहासिक रूप से बंद रहा ।नगर के सभी समाज एवं संगठन के साथ राजनीतिक संगठनों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया। बंद के दौरान सड़के सूनी रही एवं साप्ताहिक हाट पर भी असर रहा ।ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक भी कम संख्या में दिखाई दिए आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिए भी नागरिकों को भटकना पड़ा।
दोपहर में जैन मंदिर से विरोध जुलूस प्रारंभ हुआ जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे रिकॉर्ड संख्या में उपस्थित थे करीब 5 वर्ष पश्चात जैन समाज की एकता पुनः दिखाई दी। अन्य समाज के नागरिक भी जुलूस में सम्मिलित हुए एवं अपना विरोध प्रदर्शित किया। जुलूस में महिला पुरुष बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे जिसमें इस प्रसिद्ध तीर्थ की रक्षा के नारे लिखे हुए थे नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ यह विशाल जुलूस बस स्टैंड पहुंचा जहां श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की ओर से महेंद्र सुंदेचा, वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ की ओर से श्रीपाल नाहर, साधुमार्गी जैन संघ की ओर से विजय बाफना, गुरु मंदिर ट्रस्ट की ओर से महावीर चौरडिया ,राजपूत समाज की ओर से कुलदीप सिंह शक्तावत ,माहेश्वरी समाज की ओर से मनोज सोमानी ,बोहरा समाज की ओर से बुरहान मोदी , बजरंग दल की ओर से लाखन सिंह जादव ,करणी सेना की ओर से सोहन सिंह जादौन ,वैष्य महासंघ की ओर से अरूण सुंदेचा, महिला मंडल की ओर से चेतना सराफ, ईहां सोनी, अनु नवयुग मंडल की ओर से अक्षय वोहरा ने संबोधित किया एवं झारखंड सरकार के इस आदेश के प्रति अपना रोष प्रकट किया
राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में कहा गया कि आस्था के प्रतीक इस तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने से जैन समाज की भावना आहत हुई है ऐसा करने से यहां मांसाहार का उपयोग होगा एवं शराब का उपयोग के साथ ही कई और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा जिससे तीर्थ की पवित्रता भंग होगी ,साथ ही इस तीर्थ को एवं गुजरात के पालीताना एवं गिरनार तीर्थ को पवित्र स्थल घोषित करने की मांग भी की गई ताकि समय-समय पर इन तीर्थों पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ एवं अपवित्र करने की घटनाओं पर रोक लगे ।ज्ञापन का वाचन पवन पाटोदी ने किया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मेघा पवार को सौंपा गया इसी के साथ कोद श्री संघ की ओर से मनोहर पोखरना, बिडवाल श्री संघ की ओर से संजय मंडलेचा, मुलथान श्री संघ की ओर से देवेंद्र मोदी, बखतगढ़ श्री संघ की ओर से दिलीप दर्डा एवं नगर के सभी समाज के प्रमुख द्वारा भी ज्ञापन दिया गया। अंत में जैन समाज की ओर से नगर की जनता एवं सर्व समाज को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया ।जुलूस में प्रमुख रूप से समाज के अनिल लुनिया, अनूप जैन सुरेश गांधी, अमृत लाल सोनी ,दीपक रुनवाल , राजेंद्र सराफ, शरद पगारिया पारस भटेवरा सुभाष धोखा अशोक संघवी छोटु गोखरू आदि भी उपस्थित थे।

About Author