March 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बदनावर के अधिवक्ता अशोक संघवी का खत सरकार के नाम पयूर्षण के दौरान परीक्षाऐ रोकने हेतु सीएम को लिखी चिट्ठी

 

बदनावर।अशोक संघवी, एडवोकेट पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री स्थानकवासी जैन युवा संगठन ने पर्युषण महापर्व के दौरान प्रदेश के निजी व शासकीय विद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित न करने को लेकर पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। पत्र की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री मोहन यादव एवं उद्योग मंत्री दत्तिगांव को भी भेजी गई है।पत्र में संघवी ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश के साथ देश में जैन समाज का पवित्र महापर्व पर्यूषण पर्व, 23 अगस्त से 1 सितंबर, तक मनाया जाना हे। यह जैन समाज के साथ ही पूरे विश्वकल्याण के साथ  देश में, प्रदेश में, शांति धर्म के लिए आराधनाऐ ,तपाराधनाऐ  प्रत्येक जैन परिवार द्वारा की जाती है। आठ दिन पूरा परिवार इस पवित्र महापर्व में संलग्न रहता है । अंतिम दिन में मिच्छामि दुक्कड़म, क्षमायाचनापर्व  मे पूरे विश्व के जीवो के साथ एवं अपने सभी मिलने- जुलने वाले के साथ  आनंदपूर्वक,धर्ममय वातावरण मे संपन्न होता है। जिससे पूरे देश में, प्रदेश में शांति और घर्ममय वातावरण निर्मित हो जाता है । ऐसे महत्वपूर्ण,पवित्र समय में हमारे बच्चे भी संलग्न होना , अत्यंत आवश्यक है , किंतु कुछ स्कूलों में इन दिवसो के दौरान परीक्षाएं, टेस्ट आदि रख दिए  हैं। जिसके कारण पूरा परिवार अस्त- व्यस्त हो जाता है।  धर्माराधनाऐ ना तो बच्चे कर पाते हैं, ना बड़े कर पाते हैं । तत्काल सभी शिक्षा संस्थाओं  की शालाओ के प्रभारियों को योग्य निर्देश प्रदान किए जाएं कि वे 23 अगस्त से 1 सितंबर तक कोई टेस्ट या अन्य कोई परीक्षाएं नहीं रखें जाए। सभी बच्चे  स्कूल मे पढ़ रहे  ,  अपने परिवार के साथ धर्माराधनाऐ कर सकें । शिक्षा के साथ धर्म संस्कार भी प्राप्त कर सकें ।

पत्र सीएम शिवराजसीह चौहान, शिक्षा मंत्री मोहन यादव , औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिह दत्तिगांव को भी भेजी गई

About Author