April 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मंत्री दत्तीगांव के प्रयास से बदनावर की बलवंती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ की राशि स्वीकृत

बदनावर। नगर परिषद को मिली बड़ी सौगात, नगर की बहू प्रतीक्षारत बलवंती नदी सौदर्यीकरण योजना को राज्य शासन ने किया स्वीकृत। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव के अथक प्रयासों से नगर परिषद के द्वारा बलवंती नदी सौन्दर्यकरन योजना के लिए बनाई डीपीआर को राज्यशासन ने लगाई मुहर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र ने बताया की मंत्री दत्तिगाव के दिये गए निर्देशों के बाद नगर परिषद के द्वारा बलवंती नदी के सौंदर्य करण के लिए डीपीआर शासन को बनाकर भेजी गई थी। नगरीय प्रशासन व विकास विभाग के द्वारा आज विधिवत उक्त योजना के संबंध में स्वीकृति पत्र जारी हुआ है। मंत्री दत्तीगांव के आग्रह मुख्यमंत्री के द्वारा उक्त महत्वपूर्ण योजना को स्वीकृति मिली है। नगरीय प्रशासन व विकास विभाग के प्रमुख अभियंता जी पी कटारे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम पत्र जारी करते हुए योजना में 1100 लाख(11करोड़)की लागत से बलवंती नदी के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति पत्र जारी करते हुए विस्तृत प्राक्कलन व तकनीकी व वितीय स्वीकृति के साथ दिनांक 13 मई तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया यह क्षेत्र वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। हम शासन के निर्देशानुसार 13 मई तक सभी जानकारी नगरीय प्रशासन व विकास विभाग में प्रस्तुत कर देंगे।

About Author