March 28, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पेटलावद जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की कलेक्टर ने की समीक्षा

पेटलावद।कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा आज पेटलावद जनपद पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अपूर्ण कार्य एवं प्रगतिरत कार्य की समीक्षा की एवं निर्देश दिए की इन अपूर्ण आवासों को तत्काल पूर्ण करे। जिससे आवास प्लस के हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ प्राप्त हो सके। यदि ग्रामीण लोग पलायन पर गए हैं तो उन्हें तत्काल बुलाए और आवास पूर्ण करवाएं अन्यथा आवास निरस्त करने की कार्यवाही की जावे। श्री मिश्रा ने अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रतिग्राम पंचायत कम से कम 10 से 20 आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए लोगों को जागृत किया जाए कि बीमारी के समय यह कार्ड आपको जीवन दायी साबित होगा। उन्हें बताए कि एक बार बीमार होने पर घर की सभी पूंजी खर्च हो जाती है एवं परिवार कर्ज में आ जाता है। जिससे उठना बहुत मुश्किल होता है। अतः राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना मैं आयुष्मान कार्ड सभी पात्र परिवारों के अनिवार्य रूप से बने। यह हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेकर भी काम करें। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, तहसीलदार जगदीश वर्मा, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

About Author