May 5, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए मोटिवेट किया जाए, साथ ही जलाने वाले पर कार्यवाही करें- कलेक्टर डॉ जैन

धार। किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए मोटिवेट किया जाए, साथ ही नरवाई जलाने वाले पर कार्यवाही करें। फसलों में स्पार्किंग की वजह से होने वाले नुकसान से बचने के लिए विद्युत वितरण का शेड्यूल बदला जाए तथा इसकी जानकारी से क्षेत्र के किसानों को अवगत कराया जाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में कालोनी हेडओवर, विकास अनुमति, पूर्णता और बंधक प्लाट की स्थिति देखे। क्षेत्र में जब स्वच्छता सर्वेक्षण का दल आए तो संबंधित अमला वहॉ मौजूद रहे, चैक लिस्ट तैयार हो यह सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉं पंकज जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को होने वाले गृह प्रवेशम् कार्यक्रम के लिए जिन नोडल अधिकारियों को दायित्व सौपे गए वे अधिकारी आवंटित क्षेत्र में जाकर रेण्डमली चैक कर आवास के फोटोग्राफ शेयर करें। सभी अनुभाग क्षेत्र में इस कार्यक्रम के लाईव टेलीकास्ट की व्यवस्था कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा हितग्राहियों को इस कार्यकम में आमंत्रित किया जाए। नोडल अधिकारी कार्यक्रम के आयोजन की पूर्ण तैयारियॉ सुनिश्चित करें। पशुपालन तथा मत्स्य विभाग अपने केसीसी के लक्ष्य को समय सीमा में प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अगले सत्र मे ई-गिरदावरी में औषधिय फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। शासन द्वारा फसल विविधिकरण पर फोकस किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में औषधिय फसलों का प्रतिशत बढे और किसानों को शासन की दूसरी योजनाओं का भी लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मनावर तथा कुक्षी क्षेत्र में थर्ड क्रॉप के रूप में मुंग लगाया जाएगा। इसकी गिरदावरी की भी व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। परिवहन विभाग तथा खनिज विभाग यह सुनिष्चित करें कि उनके द्वारा जप्त किए गए वाहनो पर रेडियम न हो तो उस पर दूसरे फाईन भी किए जाए। साथ ही जिले में ट्रैक्टर, डम्पर पर रेडियम की पीली व लाल स्ट्रीप लगवाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर डॉ जैन ने जनजातीय कार्य विभाग, महिला बाल विकास, डीपीसी, शिक्षा विभाग तथा सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि जिले में कैम्प लगाकर दिव्यांग बच्चों को आईडेन्टीफाई किया जाए। उन्होंने बैठक में वन विभाग तथा आरडीसी के अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर उन्हें एससीएन जारी करने के लिए निर्देषित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

About Author