April 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मीडियाकर्मियों एवं परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य को लेकर समाज में व्यापक चेतना का दौर : लालवानी

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के तत्वावधान में मीडियाकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए शहर के पाँच बड़े चिकित्सालयों के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सांसद शंकर लालवानी ने किया। विधायक एवं पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, संयुक्त संचालक जनसंपर्क विभाग आर आर पटेल और एम वाय हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पी एस ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शिविर का शुभारम्भ करते हुए सांसद श्री लालवानी ने कहा कि कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य को लेकर समाज में व्यापक चेतना आई है। स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त आम जन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का भी व्यापक लाभ ले रहे हैं। बीमारी की गिरफ्त में आने से पहले स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर ही बीमारियों का पता चल जाता है और समय रहते उसका निदान भी हो जाता है। अभिनव कला समाज सभागृह में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल भराणी, हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत पांडेय, स्पाइन सर्जरी और आर्थोपीडिक सर्जन डॉ. अभिषेक मनु, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गजराजसिंह पंवार, जनरल फिजिशियन डॉ. अरुण रघुवंशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष वर्मा, क्षय रोग विशेषज्ञ और डॉ. अतुल खराटे, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वृंदा वशिष्ठ, दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनील गुप्ता एवं डॉ. आस्था शुक्ला, न्यूट्रीशन काउंसलर बी आर पाटिल ने अपनी सेवाएं दीं।शिविर में ख्यातनाम पैथालाजी लैब की सेवाएं भी उपलब्ध थीं। जिला क्षय चिकित्सालय के सहयोग से ६० साल से अधिक उम्र के लिए स्वाब की सैंपलिंग कर टीबी की जांच की गई। शंकरा आई सेंटर ने मोतियाबिंद के मरीजों के लिए नि:शुल्क ऑपरेशन, मेदांता सुपर स्पेशिलिटी ने ब्लड प्रेशर, शुगर जांच तथा एमवाय अस्पताल द्वारा भी अनेक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई । विशेष रूप से श्रीमती कमलाबाई गोविंदराव धानापुने चेरिटेबल ट्रस्ट एवं विद्याधर शुक्ला स्मृति ट्रस्ट द्वारा भी शिविर में सहयोग किया गया। प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने शिविर की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक और मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने किया। श्री शुक्ला ने बताया कि मई माह में महिला पत्रकारों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। शिविर में करीब 50 हजार रुपये कीमत की दवाइयां भी वितरित की गई। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र गुप्ता, संजीव आचार्य, कमल कस्तूरी, विजेंद्र वर्मा, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, नीलेश गुप्ता, गगन चतुर्वेदी, शिवशंकर मौर्य, सोनाली यादव एवं प्रवीण धनोतिया ने किया। प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।

Accordion Item

Ipsam per dolores minus natoque? Rutrum dolorem voluptates euismod pharetra! Rhoncus distinctio cupiditate accusantium. Cillum aliquid.

Accordion Item

Ipsam per dolores minus natoque? Rutrum dolorem voluptates euismod pharetra! Rhoncus distinctio cupiditate accusantium. Cillum aliquid.

Accordion Item

Ipsam per dolores minus natoque? Rutrum dolorem voluptates euismod pharetra! Rhoncus distinctio cupiditate accusantium. Cillum aliquid.

About Author