May 8, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

जय राजपूताना संघ द्वारा वैदिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया

धार। शस्त्र और शास्त्र दोनों ही जीवन जीना और रक्षाकरना सिखाता हैजीवन भर करें शस्त्र पूजनजय राजपूताना संघ द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शस्त्र पूजन और दशहरा मिलन समारोह की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वैदिक शस्त्र पूजन का इस बार भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्रीसी के चंदेल मेमोरियलस्कूल में शाम को प्रारंभ हुआ वैदिक मंत्र उच्चारण करते हुए श्री शास्त्री जी ने पूर्ण विधि-विधान से शस्त्र पूजन की परंपरा बताई और निर्वाह भी किया गया पूर्ण गणवेश धोती कुर्ता साफा और पगड़ी बांधकर सभी स्वयंसेवक पूर्ण अनुशासन में रहे और वैदिक मंत्रोचार के साथ शस्त्र पूजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश संयोजक लाखन सिंह कठोडिया प्रदेश शिविर प्रमुख गोपाल सिंह बरौली प्रदेश बौद्धिक प्रमुख जय सिंह और विद्यालय प्रमुख रवि सेंगर खरगोन जिला संरक्षक हेमेंद्र सिंह फौजी रॉयल राजपूत संगठन से अर्जुन सिंह औरकरणी सेना से शैलेंद्र सिंह गोहिल वा गोकुल सिंह धरा वारा जिला संयोजक धर्मपाल सिंह कठोडिया ने शस्त्र पूजन की जरूरत और इसके महत्व बताया । इस अवसर पर किशोर उम्र के बना वैभव बना मुदित बना राजवीर बन्ना लक्ष्य बना ने भी शस्त्र का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीते और उन्हें पुरस्कार स्वरूप तलवार भेंट की गई कार्यक्रम मेंजिसमें प्रदेश तथा जिल केराजपूत समाज व राजपूत संगठन से सहित बड़ी संख्या में राजपूत सरदार शामिल हुए। वैदिक शास्त्र पूजन में पधारे सभी राजपूत सरदारों ने समाज की परंपरा का निर्वाहन किया कार्यक्रम का संचालन जिला संरक्षक भूपेंद्र सिंह जादौन ने किया जय राजपूताना संघ प्रदेश भर में इस प्रकार के आयोजन कर रहा है धार में जय राजपूताना संघ का प्रथम कार्यक्रम था इस अवसर प्रदेश कोश प्रमुख प्रमुख धर्मेंद्र सिंह खजुरिया, गोकुलसिंह सोनगिर , राहुल सिंह चिचली, प्रदेशकार्यसमिति जितेंद्र सिंह सिसोदिया, बलराम बना, जिला प्रभारी बंटी बना सुनेल कार्यक्रम प्रभारी नारायण सोलंकी और मनोज सिंह जिला मीडिया प्रभारी विशाल सिंह सिमलावदा सभी ने कार्यक्रम का संयोजन किया था। आभार जिला कोषाध्यक्ष अमृतसिंह पिपल्याने ने माना।

About Author