May 8, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

बरम खेड़ी के मूक बधिर बच्चों का छात्रावास फिर होगा चालु,आनंद सर्विस सोसायटी स्वयं के खर्च से करेगी संचालन

धार । बरम खेड़ी के मूक बधिर बच्चों का छात्रावास फिर होगा चालु इंदौर की आनंद सर्विस सोसायटी स्वयं के खर्च से करेगी संचालन । इसके लिए कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के पास विगत दिनो सोसायटी द्वारा विकास खंड सरदारपुर के ग्राम बरम खेड़ी के मूक बधिर छात्रावास का संचालन स्वयं के खर्चे से करने की सोसायटी पदाधिकारियों द्वारा स्वयं अनुमति चाही गई थी। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सोसायटी को अनुमति पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2020 को शासन से अनुदान बंद होने से मूक बधिर छात्रावास ग्राम बरम खेड़ी विकासखंड सरदारपुर छात्रावास शासन के निर्देश के अनुसार बंद हो चुका था आनंद सर्विस सोसायटी इंदौर के द्वारा उक्त छात्रावास का संचालन स्वयं के व्यय से करने के लिए कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया। उक्त पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जिला परियोजना समन्वयक दुलीचंद सेहते के द्वारा शासन के निर्देशों के तहत आनंद सर्विस सोसायटी को स्वयं के व्यय से हॉस्टल संचालन की अनुमति प्रदान की गई इससे हॉस्टल के बच्चों को फिर से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।

About Author