April 29, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

समीक्षा के दौरान पोर्टल पर रिस्पाण्ड नहीं पाए जाने पर डीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी

धार । कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने निर्देश दिए हैं कि समयावधि के पत्रों के जवाब आवश्यक रूप से उत्तरा पोर्टल पर दर्ज किए जाए। पोर्टल पर जवाब नहीं दर्ज किए जाने पर डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के उन्होंने निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पोर्टल पर गलत जवाब दर्ज किए जाने के कारण सीएमएचओ को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ जैन बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख उनके विभाग के हर प्रकरणों को अपने संज्ञान में रखे। वीसी के माध्यम से गत दिवस दिए गए मुख्यमंत्री जी के निर्देशों को गंभीरता से लें उनका पालन कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करेें। जल जीवन मिशन योजना में पीएचई विभाग ध्यान रखे कि सड़को को किसी प्रकार की क्षति न पहुॅचे। इसके लिए सीईओ जिला पंचायत आगामी दिनों में पीएचई,सड़क निर्माण एजेसीं और संबंधित ठेकेदारों की बैठक लेकर समन्वय करें । पीएचई विभाग जल जीवन मिशन योजना को गंभीरता से समझे और बेहतर कार्य करें। जिन क्षेत्र में पानी का सोर्स नहीं है वहॉ पाईप लाईन नहीं लगाई जाए। फ्लोरौसिस इंनफेक्टेट विलेज में पानी का सोर्स कहीं और से लिया जाए। जिले के जिन क्षेत्र में ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या आ सकती है, उन क्षेत्र को अभी से चयनित कर उसके लिए प्लानिंग तैयार की जाए। उन्होंने डीडीए को निर्देश दिए कि फसलों में आ रही समस्याओं को लेकर जिले में निरंतर निरीक्षण करते रहे। सीएमएचओ यह सुनिश्चित करें कि सभी अस्पतालों में बैसिक दवाईयां सदैव उपलब्ध हो, इसमें कमी न आने पाए। सीएम हेल्प लाईन के प्रकारणों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जाए। जिन विभागों की रैकिंग डी केटगरी में है वे इस कार्य में प्रगति लाए। सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। वेटनरी विभाग कृत्रिम गर्भाधान में तृतीय चरण में अपनी स्थिति में सुधार लाए। अभी तक की प्रगति संतुष्टिपूर्वक नहीं है। एमपीईबी विभाग को जिन स्कूलों में कनेक्शन का कार्य दिया गया है उनकी सतत् मॉनीटरिंग कर कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। इसके पश्चात उन्होने वीसी के माध्यम से एसडीएम व सीएमओ से चर्चा करते हुए कहा कि वे यह सुनिष्चित करें कि जिन क्षेत्र में सीएचओ वैक्सीनेशन का कार्य नहीं कर रहें, उनको बीएमओ के जरिए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें । यह भी देखे कि हमारा कर्मचारी प्रोत्साहन के साथ अपना कार्य करें। हमें वैक्सीनेशन के कार्य में अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना है। मनावर तथा कुक्षी एसडीएम ऐसे क्षेत्र जहॉ टीम को समस्या हो सकती है वहां उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जाए । हमें अपने अमले को लगातार मोटीवेट करते रहना है। दल की सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखते हुए वैक्सीनेशन का कार्य करना है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शाम तक टीकाकरण का कार्य हो जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक टीम को दो शिफ्ट मे कार्य न करना पडे़। खाली प्लॉट में गंदगी से क्षेत्र के रहवासियों को परेशानी, बीमारियों का सामना करना पड़ता है। संबंधित सीएमओ प्लॉटधारको को नोटिस भेज कर प्लॉट की साफ-सफाई सुनिश्चित करें। सीएमओ सुबह घंटे नगर का भ्रमण कर समस्याएं देखे। सभी एसडीएम राजस्व पखवाडे की तैयारी कर ले। साथ ही पखवाड़े हेतु दिए गए बिंदु का वाचन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई की उपस्थिति में करवाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

About Author