April 25, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

पंजाब के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, कैप्टन पांच साल का कार्यकाल नहीं कर पाए पूरा,नये मुख्यमंत्री का नाम सोनिया गांधी तय करेंगी

पंजाब। पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान एक बार फिर से शुरू हो गया है40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है इसके बाद बुलाई गई कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम को कांग्रेस आलाकमान तय करेगा। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पंजाब के नए सीएम पर फैसला लेंगी। बैठक में इसी सिलसिले में प्रस्ताव भी पारित किया गया. इस बैठक में कुल 78 विधायक मौजूद थे, जिसमें से कई कैप्टन अमरिंदर सिंह के समर्थक भी हैं हालांकि नये मुख्यमंत्री के लिए सुनिल जाखड़ का नाम चर्चा में है।इससे पहले राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद राजभवन के बाहर से मीडिया को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार यह हुआ है. इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी दे दी थी।मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ”जिस पर आलाकमान को भरोसा है, उसे पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनाए. मुझे ऐसा लगा कि उन्हें मुझपर भरोसा नहीं है.” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी कांग्रेस में ही हैं और भविष्य में समय आने पर फैसला लेंगे।

About Author