April 20, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

फेमस होने के चक्कर में लड़की ने ट्रैफिक सिग्नल पर किया डांस गृह मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

इंदौर। इंदौर में फेमस होने के चक्कर में टैफिक सिग्नल पर एक लड़की को डांस मूवमेंट करना महंगा पड़ गया है। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने एक तरफ जहां युवती को ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का नोटिस देने की तैयारी की है। वही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को मोटयान अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( ने कहा कि मेरे ध्यान में यह विषय आया है।ये जो उन्होंने किया है, भाव उनका जो भी लेकिन नियमों का उल्लंघन है।मैं निर्देशित करता हूं कि इन पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए,ताकी भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत ना करें।इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर फ्लैश मॉब करने को लेकर मॉडल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो लेकिन तरीका गलत है।दरअसल, सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इसमे एक युवती इंदौर की बीच सड़क पर डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही है।वीडियो शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक रसोमा चौराहे का है, जहां मंगलवार को रसोमा चौराहे पर श्रेया कालरा नाम की युवती रेड सिग्नल पर दोपहर में अचानक आकर जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस के कोई अभियान है, जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के अभियान से जोड़कर देख रहे थे।इस दौरान सभी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लेकिन जैसे ही यह खबर टैफिक पुलिस और इंदौरवासियों को पता चली कि यह कोई अभियान नहीं बल्कि फेमस होने के चक्कर में बनाया गया है तो जमकर नाराजगी जाहिर की गई।

About Author