April 19, 2024

India 24 News TV

Khabar Har Pal Ki

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत वीसी के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में 5 हजार रुपए की सहायता राशि हस्तान्तरित की

धार । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि “कोविड-19 से अनेक परिवारों में आजीविका उपार्जन करने वाले माता / पिता के आकस्मिक मृत्यु हुई है, ऐसे प्रभावित परिवारों के बच्चों को शासकीय सहायता दी जाने की आवश्यकता है। इस योजना का उद्देश्य इन बच्चों को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करते हुए अपनी शिक्षा भी निर्विघ्र रूप से कर सके।” इसी तारतंब में सोमवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत् विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल से समस्त 52 जिलों के मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों के खाते में 5 हजार रुपए की सहायता राशि हस्तान्तरित की गई जिसमें धार जिले के चार बालकों को भी इस योजना से लाभान्वित किया गया एवं प्रत्येक को 5 हजार रूपये की राशि हस्तान्तरित की गई। जिले में कुल 22 प्रकरण मुख्यमंत्री कोविड- 19 बाल सेवा योजना के स्वीकृत किये जा चुके है। इस योजना के तहत् माता-पिता में से किसी एक की भी मृत्यु पूर्व में किसी भी कारण से हुई हो एवं वर्तमान में एक मार्च 2021 से जून 2021 के मध्य जिनके माता या पिता की मृत्यु कोविड-19 से या किसी भी अन्य कारण से हुई हो, उन बालकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि ऐसा कोई प्रकरण आपके संज्ञान में आये तो महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-धार से संपर्क कर बालकों को योजना से लाभान्वित किया जा सकें। उक्त वी.सी. में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ,सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती भारती डॉगी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य एवं समेकित बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

About Author